हमीरपुर

भाई बहन के झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला

मोबाइल टीम की बाइक की क्षतिग्रस्त

भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के ऊंछा थोक में नरही मार्ग नेहा चौराहा के समीप भाई बहन के झगड़े की सूचना पाकर पहुंची 112 पुलिस टीम को सिरफिरे युवक ने पत्थर से प्रहार करके क्षतिग्रस्त कर दिया। 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को दबोचकर थाने ले आई है।
सुमेरपुर कस्बे के नरही मार्ग में पंचमढ़ी के पीछे रहने वाली हैदरी बेगम ने 112 नंबर को फोन करके भाई-बहन के मध्य झगड़े की सूचना दी थी। सूचना पाकर 112 की मोबाइल टीम बाइक से मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे विक्की अली को दबोच कर थाने लाने की कोशिश की। इसी बीच वह डायल 112 टीम के चुंगल से छूट गया और पत्थर उठाकर बाइक में मार दिए। जिससे बाइक के आगे का लगा वाइजर ब्लॉक टूट गया। इतना ही नहीं युवक ने 112 टीम के सिपाही दिलीप कुमार पटेल व पायलट गिरजा शंकर को भी पत्थर मार कर घायल करने का प्रयास किया। दोनों ने किसी तरह से बचाव करके घटना से थाना पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने युवक को दबोचकर थाने ले आई। दरोगा हरी सिंह का कहना कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है और आये दिन पड़ोस में हंगामा करके लोगों को परेशान करता है। युवक ने बहन के साथ मारपीट की थी। इसी सूचना पर पुलिस उसे पकड़ने गई थी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button