भरुआ सुमेरपुर। खरीद केंद्र में जगह का अभाव होने के कारण बाजरा की खरीद शुरू नहीं हो पा रही है। ज्वार खरीद का लक्ष्य बढ़ाये जाने से किसानों ने राहत की सांस ली है और ज्वार लेकर केंद्र पहुंच रहे हैं। अभी तक 103 किसानों से 4202 क्विंटल ज्वार खरीदी गई है। यह केंद्र में डंप होने से जगह का टोटा है। इससे केंद्र प्रभारी परेशान है। उन्होंने ठेकेदार पर ट्रक न मुहैया करने का आरोप लगाया है।
शासन के निर्देश पर विपणन शाखा नवीन गल्ला मंडी में खरीद केंद्र खोलकर हाइब्रिड ज्वार, धान व बाजरा की खरीद कर रहा है। किसानों की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी घनश्याम मीना पत्राचार करके ज्वार खरीद का लक्ष्य बढ़वाने में कामयाब हो गए। लक्ष्य बढ़ने से किसानों ने राहत की सांस ली है। केंद्र प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि बाजरा की भी खरीद की जानी है लेकिन केंद्र में जगह का अभाव है। इससे बाजरा की खरीद नहीं शुरू हो पा रही है।बताया कि अभी तक 4202 क्विंटल ज्वार में महज 1500 क्विंटल ज्वार का उठान हो सका है। ठेकेदार समय पर गाड़ियां नहीं भेज रहे हैं। जिससे खरीद करने में दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष क्षेत्र में मोटे धान का अभाव है। इस वजह से अभी तक पांच किसानों से महज 121 क्विंटल धान की खरीद हो सकी है। ए ग्रेड के धान की कीमत खुले बाजार में अधिक होने के कारण किसान इसको खरीद केंद्र में नहीं ला रहे है।