हमीरपुर
मूल्यांकन दर सूची निर्धारण के संबंध में आयोजित हुई बैठक
हमीरपुर। मूल्यांकन दर सूची निर्धारण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मूल्यांकन दर सूची निर्धारण संबंधी समस्त कार्य शासनादेश में वर्णित व्यवस्था के अनुसार नियमानुसार ही किये जायें। इसमें किसी तरह की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी कार्य समयबद्ध ढंग से संपादित किये जायें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजयशंकर, एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार, जीएमडीआईसी रवि वर्मा, निबंधन विभाग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।