हमीरपुर
मौत को दावत दे रही इंगोहटा छानी मार्ग की टूटी पुलिया
भरुआ सुमेरपुर। स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाले इंगोहटा छानी मार्ग में इंगोहटा विदोखर के बीच किलोमीटर दो एवं तीन के मध्य बनी पुलिया पिछले चार वर्षों से टूटी पड़ी है। इसको बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने पाइप भी मुहैया करा दिए हैं। इसके बाद भी पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है।
इंगोहटा छानी मार्ग में इंगोहटा विदोखर के मध्य संता महाराज के नलकूप के समीप बनी पुलिया की एक दीवाल चार वर्ष से पहले टूट गई थी। टूटी हुई दीवाल के पास झाड़ियां का अंबार होने के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को पुलिया टूटी होने का आभास भी नहीं होता है। इस पुलिया के आसपास कोई संकेतक बोर्ड भी नहीं लगा है। इसमें कई बार हादसा हो चुका है। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि निर्माण होना है। टेंडर हो गया है। ठेकेदार को निर्माण के लिए पत्र लिखा गया है।