हमीरपुर
अनियंत्रित बाइक की टक्कर से बच्चे सहित तीन घायल
बच्चे के टक्कर मारने बाद बाइक सवार भी गिर कर हुये थे घायल
भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के पत्योरा गांव में अनियंत्रित बाइक ने एक बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे बच्चे सहित बाइक सवार भी घायल हो गए। तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को सदर अस्पताल भेजा गया है।
पत्योरा पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि बड़ा कछार निवासी विजय बहादुर 40 वर्ष शिवपूजन 22 वर्ष के साथ सुमेरपुर कस्बे की ओर आ रहे थे। तभी पत्योरा गांव में तेज रफ्तार बाइक ने बृजेश निषाद के पुत्र मोहित 8 वर्ष को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगने के बाद बाइक भी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। जिससे बाइक सवार दोनों लोग भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी आशीष कुमार व पायलट सत्यवीर ने तीनों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल रिफर किया गया है।