हमीरपुर
आल इंडिया शेख मसऊदी एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए नूरुद्दीन
मौदहा। आल इंडिया शेख मसऊदी एकता मंच के मेरठ में हुए सेमिनार में नूरुद्दीन को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
मौदहा कस्बे के युवा और समाजवादी पार्टी में लम्बे समय से जुड़े रहे नूरुद्दीन मसऊदी को अखिल भारतीय शेख मसऊदी एकता मंच का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। गत तीन दिन पहले यूपी के मेरठ में हुए संगठन के राष्ट्रीय सेमिनार में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलहाज मुबारक हुसैन मसऊदी और राष्ट्रीय महासचिव डा. गुच्छन इरफान मसऊदी ने नूरुद्दीन के नाम पर मोहर लगाते हुए एक पत्र जारी किया। देश विदेश का अनुभव रखने वाले नूरुद्दीन लम्बे समय से राजनीति के साथ ही समाजसेवा से जुड़े हुए हैं।