बलरामपुर
आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा 10 वर्षो से अवैध कब्जा शौचालय खाली कराया गया
![](https://sadbhawnakaprateek.com/wp-content/uploads/2023/10/9.jpg)
बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद की नगर में जहां-जहां भी संपत्तियां हैं उन संपत्तियों को चिन्हित कर उन स्थानों पर पालिका की संपत्ति का बोर्ड लगाया जाए यदि किसी ने पालिका की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर रखा है,तो उनको पालिका के द्वारा नोटिस देकर अवैध कब्जे सेहटने का निर्देश दिया जाए।आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने नगर पालिका के ईओ राजमणि वर्मा से कहा है कि नगर पालिका क्षेत्र में ऐसी कई पालिका की जमीने है,जिन पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है, ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनको पालिका से नोटिस देकर उनके द्वारा पालिका की भूमि पर किये गए अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया जाए,यदि कोई पालिका की भूमि छोड़ने मे हीला हवाली करता है, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए उन्होंने पालिका की संपत्तियों पर अवैध कब्जे किए हुए लोगो से अपील किया है, की अवैध कब्जे को स्वयं हटा लें जिससे पालिका को वैधानिक कार्रवाई न करनी पड़े।नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी अनिल कुमार वाल्मीकि ने बताया कि पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर नगर पालिका की संपत्तियो पर अवैध कब्जा को हटाने के क्रम मेंबलरामपुर नगर के मोहल्ला निबकौनी में सामुदायिक भवन पर बीते कई वर्षों से अवैध कब्जे को संवैधानिक तरीके से खाली कराया गया। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर का गोबिन्दबाग में भी 10 वर्षो से अवैध रूप से कब्जा किया गया शौचालय खाली कराया गया। इसके अलावा जहां भी अवैध कब्जे है उसको हटाने का नोटिस देकर 30 अक्टूबर तक हर हाल में सार्वजनिक शौचालय,भवन,जमीन को खाली करने का निर्देश दे दिया गया है।