हमीरपुर

विकासखंड स्तरीय टीम ने मनरेगा मजदूरों के लिये उपलब्ध व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

मौदहा। भीषण गर्मी व अधिक तापमान के चलते मनरेगा मजदूरों को लू लपट व तापमान से बचाने के लिए समुचित व्यवस्थाओं की जानकारी करने के लिए विकासखंड के एपीओ सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शासन के निर्देशानुसार बढ़ते तापमान से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में मजदूरी कर रहे मजदूरों को राहत पहुंचाने के मकसद से विकासखंड के एपीओ नीरज सिंह, आईएसबी जगदंबा प्रसाद ने ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूरों की साइड पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पेयजल व्यवस्था, छुट्टी का समय, उनके साथ आए हुए नन्हे मुन्ने बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था तथा ओआरएस घोल, ग्लूकोस आदि की जानकारी प्राप्त की। जिससे लू लपट से मजदूरों को बचाया जा सके। इस संबंध में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा नीरज सिंह ने बताया कि भैंसमरी, चांदी कला में निरीक्षण किया गया है। जिसमें चांदी कला के बरगला नाला में खुदाई के कार्य में 28 मजदूर काम कर रहे थे और व्यवस्थाएं चाक चौबंद थीं। जो कमियां मिली उन्हें सुधार के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह भैंसमरी गांव के भागु तालाब में भी खुदाई का काम चल रहा है जिसमें मजदूर सुबह 7 से 11 बजे के बीच कार्य करते देखे गए। उसी स्थान पर पानी ग्लूकोस आने-जाने के लिए अन्य व्यवस्थाओं चौकस देखने को मिली। इसी तरह विकासखंड के चांदी, खैर, छानी, गहरौली खुर्द, गुरदहा, करहिया, कुनेहटा, मसगांव, रीवन आदि गांवों में स्थलीय निरीक्षण करने के लिए टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के कारण कुछ कर्मचारी ड्यूटी में चले गये हैं। इसलिए पुनः निरीक्षण किया जायेगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button