हमीरपुर

रिमझिम इस्पात व जूही एलायज फैक्टरी में जीएसटी टीम की छापेमारी से मचा हडकंप

राज्य कर विभाग ने फैक्ट्रियों में निगरानी करने का जारी किया है आदेश

हमीरपुर। पान मसाले के बाद अब आयरन एवं स्टील उत्पादन इकाइयों के बाहर भी निगरानी की व्यवस्था राज्य कर विभाग के तरफ से की गई है। इसी के तहत सुमेरपुर कस्बे में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड व जूही एलायज लिमिटेड में लखनऊ जीएसटी की डीजीजीआई टीम बीती रात 11 बजे पहुंच गई। रात के शिफ्ट में काम होता रहा लेकिन सुबह वर्करों को प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिससे फैक्ट्री का उत्पादन ठप हो गया।
राज्य कर विभाग जीएसटी चोरी रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी के तहत पान मसाला उद्योगों के बाहर जीएसटी टीमें गठित करके 24 घंटे निगरानी शुरू की गयी जिससे इनमें हड़कंप मच गया था। इसके बाद प्रत्येक ई-वे बिलों को चेक करने का बाद ही माल की निकासी करने दी जा रही है। इससे टैक्स में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। इसी के मद्देनजर अब राज्य कर विभाग ने आयरन व स्टील की  फैक्ट्रियों के बाहर भी  टीमें गठित करके निगरानी करने के निर्देश दिए गये हैं। इसी के तहत बुधवार की रात करीब 11 बजे सुमेरपुर कस्बे में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड व जूही एलायज लिमिटेड में लखनऊ जीएसटी की डीजीजीआई टीम ने दस गाड़ियों से आकर छापा मारा। इस टीम में करीब 40 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। रात की शिफ्ट में मजदूरों ने कार्य किया लेकिन सुबह की शिफ्ट के वर्करों को प्रवेश नहीं दिया गया। जिसके चलते फैक्ट्री का उत्पादन ठप हो गया है। टीम में आए अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। आशंका है कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में जीएसटी चोरी की जा रही है। अधिकारियों ने छापेमारी के लिए फैक्ट्री के मुख्य गेट को बंद कराकर पुलिस का पहरा बाहर बिठा दिया है। साथ ही वह कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे हैं। देखना है कि यह जीएसटी टीम कब तक जांच करती है और जांच के पश्चात क्या निकाल कर आता है। अचानक छापा पड़ने से बाहर से आये कच्चे माल की सैकड़ों गाड़ियां बाहर खड़ी हो गयी हैं। जिससे इनके चालक परिचालक परेशान हैं। टीम फैक्ट्री के सभी मैनजरों व डायरेक्टरों से अलग अलग बात कर जानकारी जुटा रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button