संत कबीर नगर

शिक्षा व्यक्ति को महान बनाती है-  प्रशांत मिश्रा

तकनीकी शिक्षा आज के माहौल के लिए बहुत जरूरी- राम उजागिर दूबे

संतकबीरनगर।     सफलता प्राप्त करने का कोई शार्टकट रास्ता नहीं है। सफलता प्राप्त करने के लिए निश्चित लक्ष्य, समय का सदुपयोग, आधुनिक जानकारियों से अपडेट होना जरूरी है।
  उक्त बातें कौशल विकास मिशन के जिला कोऑर्डिनेटर प्रशांत मिश्रा ने रामनरेश बुद्धिसागर पब्लिक कान्वेंट इंटर कॉलेज, उदहा में निःशुल्क ड्रेस तथा किताब का वितरण किए जाने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को महान बनाती है। मानसिक, नैतिक तथा सामाजिक विकास करके जिम्मेदार नागरिक बनाती है। आज के इस दौर में जब शिक्षित युवा रोजगार पाने के लिए भटक रहे हैं तो ऐसे समय में तकनीकी शिक्षा ही इस समस्या से निजात दिला सकती है।
संस्थान के प्रबंधक राम उजागिर दूबे ने कहा कि तकनीकी शिक्षा आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। आज का यह दौर तकनीकी का दौर है। इसलिए क्षेत्र के युवाओं को बेहतर तरीके से तकनीकी ज्ञान से सुसज्जित करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान प्रधानाचार्य पंकज कुमार दूबे ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्रशिक्षणार्थियों को नि: शुल्क ड्रेस तथा किताब को दिया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button