संत कबीर नगर

मण्डलायुक्त, मा0 विधायक खलीलाबाद, मा0 विधायक मेंहदावल, मा0 विधायक धनघटा द्वारा मगहर महोत्सव का फीता

वक्तागणों ने शुभारम्भ अवसर पर संत कबीर दास जी के विचार एवं जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने हेतु लोगो को किया जागरूक।

संत कबीर नगर 07 फरवरी 2023(सू0वि0)। जनपद में महान सूफी संत, कवि एवं समाज सुधारक संत कबीर दास जी की परिनिर्वाण स्थली मगहर में आयोजित 03 दिवसीय मगहर महोत्सव का शुभारम्भ मा0 विधायक सदर अंकुर राज तिवारी, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान व मण्डलायुक्त, बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने संत कबीर के समाधि एवं मजार पर पूजा अर्चना करने के उपरान्त फीता काट कर, दीप प्रज्जवलित करते हुए किया। मा0 अतिथिगणों द्वारा आपसी भाईचार एवं प्रेम का प्रतीक कबूतर एवं गुब्बारा छोड़ा गया। मगहर महोत्सव के उद्घाटन के बाद अधिकारियों द्वारा मा0 अतिथिगणों का बैच लगाकर स्वागत किया गया। शुभारम्भ अवसर पर मा0 विधायक गण, मा0 आयुक्त, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा संत कबीर सौहार्द एवं सांस्कृतिक मेला पर आधारित मगहर महोत्सव स्मारिक-2023 का विमोचन किया गया। विद्यालय की छात्र/छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना के साथ मगहर महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ हुआ।
मगहर महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर अपने सम्बोधन के दौरान आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि संत कबीर दास जी की निर्वाण स्थली पर आयोजित इस महोत्सव की सार्थकता सच्चे अर्थो में यही है कि हम उनके विचारों, जीवनी, रचनाओं एवं समाज सुधार की दिशा में किये गये उनके प्रयासो से शिक्षा एवं प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन शैली में अपनाएं जिससे हमारे अन्दर आत्म संतोष एंव परस्पर प्रेम की भावना का संचार हो। उन्होंने कहा कि आज के दौर में आम जनमानस में आधुनिक विकास में होड़ की भावना के साथ-साथ अन्तर्मन में शांति, स्वतंत्रता एवं मानवता के विकास का बोध होना नितान्त आवश्यक है तभी हम एक स्वच्छ, स्वस्थ्य एवं खुशहाल समाज का निर्माण कर पायेगें। आयुक्त ने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह सहित सभी मा0 जनप्रतिनिधिगणों को महोत्सव को पुनः नये कलेवर में भव्य आयोजन के साथ शुरू करने के प्रति उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दिया। मा0 आयुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि वे स्वयं को खुश नसीब महसूस करते है कि उन्हें महान विचारक सूफी संत कबीर जी के जन्म स्थलीय एवं निर्वाण स्थली दोनो पर सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कबीर के साखी सबद रमैनी सहित कबीर का ज्ञान भक्ति, प्रेम और अनुराग पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मगहर महोत्सव के माध्यम से संत कबीर की कौमी एकता का संदेश पूरे देश और दुनिया में जायेगा।
मा0 विधायक सदर अंकुर राज तिवारी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगण, मा0 आयुक्त एवं भारी संख्या में उपस्थित आम जनमानस का हार्दिक स्वागत करते हुए जिलाधिकारी सहित सम्पूर्ण प्रशासन, मीडिया बन्धु एवं अधिकारियों का महोत्सव में उनके सहयोग एवं बेहतर शुरूआत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मगहर महोत्सव में विविध प्रकार के आयोजनों, प्रदर्शनी एवं विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी स्टालों/दुकानों के माध्यम से जनपद की आम जनता को बहुआयमी जानकारी मिलने के साथ-साथ उनके हित में संचालित योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। मा0 विधायक कहा कि  वर्ष 1933 में यहां पर मगहर महोत्सव का प्रथम बार आयोजन हुआ था। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षो के दौरान कोविड-19 के दौरान महोत्सव एवं मेला बंद हो गया था परन्तु जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के सहयोग से मेला का व्यापक स्तर पर पुनः शुरूआत की गयी और आगामी वर्षो में इसे और भी वृहद, भव्य एवं आकर्षक आयोजन के लिए उन्होंने सभी आश्वस्त किया। मा0 विधायक ने मगहर को हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक बताते हुए पूरे देश में एक मिशाल बताया।
मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में सभी आगन्तुकों, पत्रकारों एवं दर्शकगणों का स्वागत करते हुए कहा कि महान विचारक महा कवि संत कबीर दास जी का जीवन दर्शन और कौमी एकता का संदेश अनुकरणीय है। उन्होंने ऐतिहासिक मगहर की धरती पर मगहर महोत्सव के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, आयोजक मण्डल एवं अन्य सभी के सहयोग हेतु उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मा0 विधायक ने संत कबीर के ‘‘साच बराबर तप नही, झूठ बराबर पाप’’ काव्यांश का आज के समाज में व्यवहारिक अर्थो को समझाया।
मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान ने सभी आगन्तुकों एवं जनपदवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि महा संत कबीर की पहचान आज पूरी दुनिया में इसलिए है कि उन्होंने जातिवाद, पन्थवाद को दूर करने का संदेश दिया था। उन्होंने कहा हम सभी को उनके विचारों, सघर्षो, कविताओं एवं आडम्बर विरोधी सोच, सर्वधर्म सम्भाव एवं आपसी भाईचारा से प्रेरणा लेनी चाहिए।
भाजपा के जिला अध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव ने मगहर महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर सभी अतिथियों एवं जनसमुदाय का स्वागत करते हुए पुनः मगहर महोत्सव के भव्य शुभारम्भ पर प्रशासन को धन्यवाद दिया तथा कहा कि संत कबीर दास जी के विचारों को जन-जन तक पहुचाना और सच्चें अर्थो में आत्मशात करना ही मगहर महोत्सव का उद्देश्य है।
कबीर चौरा के महन्त श्री विचार दास जी ने मगहर महोत्सव के सुव्यवस्थित एंव गरिमामयी शुरूआत पर प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जीवन को उत्साह पूर्ण एवं खुशहाल बनाने में कबीर साहब की सोच एवं कृतियों को रेखाकिंत किया तथा सकुशल संचालन हेतु सभी को आशीर्वाद से अभिसिंचित किया। मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों ने छात्र/छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना, गणेश बन्दना, सूर्य नमस्कार, योग नृत्य एवं लोक नृत्य की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए उनको अशिर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव ने किया।
मगहर महोत्सव में जनपद के विभिन्न विभागों जैसे- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, महिला कल्याण, पुलिस विभाग, सूचना विभाग, आजीविका मिशन, उद्योग विभाग, सहाकारित सहित अन्य विभागों द्वारा अपने योजनाओं एवं उत्पादों आदि के प्रचार-प्रसार करने एवं आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य प्रदर्शनी लगाया गया है। महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण सम्मानित प्रत्रकार गण एवं दर्शक गण उपस्थित रहें।
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत नवीन कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी जगनारायण झा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला मत्स्य अधिकारी विजय मिश्र, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र/छात्रांए एवं कलाकार व सम्मानि जनता आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button