संत कबीर नगर

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में फेयरवेल पार्टी और गुडलक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने अतिथियों का मोहा मन

संतकबीरनगर। जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र में स्थित शिक्षा की अलख जगाने वाला एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में आज वार्षिक उत्सव के साथ-साथ फेयरवेल पार्टी और गुडलक कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में जहां 12वीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई वही हाईस्कूल की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी गई कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुआ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खलीलाबाद सदर से पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने अपने छोटे भाई नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख यस आर इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक राकेश चतुर्वेदी, सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी एसआर इंटरनेशनल एकेडमी की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के साथ पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी और ज्ञान की देवी कही जाने वाली मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान आयोजन में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों का मन मोह लिया वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे जिले के चर्चित समाजसेवी सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में पहुंचकर छात्र छात्राओं को पुरस्कार भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के दौरान एसआर परिवार ने छात्र छात्राओं के लिए नाश्ते के साथ-साथ बेहतर भोजन का प्रबंध किया था वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि जिस तरीके से ग्रामीण अंचल में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया करा रहा है और छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को आगे बढ़ा रहे हैं यह काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही लोग आगे बढ़ सकते हैं जय चौबे ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र छात्राओं को उनके आगामी भविष्य के लिए बधाई दी है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे सूर्या ग्रुप के मालिक डॉ उदय ने कहा कि समाज के निर्माण में छात्र-छात्राओं का बेहतर योगदान होता है बेहतर शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राएं आगे बढ़कर अपने भविष्य का निर्माण करते हैं और देश की तरक्की में काम आते हैं उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा है कि आगे चलकर अपने संस्थान का नाम रोशन करेंगे और अपने सपनों को बेहतर शिक्षा के माध्यम से साकार करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा था जिस तरीके से ग्रामीण अंचल में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बेहतर प्रस्तुति की है वह काबिले तारीफ उन्होंने इस आयोजन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को बधाई दी है। वही कार्यक्रम में पहुंचे सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने फेयरवेल पार्टी और गुडलक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए छात्र छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षा के लिए गुरु मंत्र दी उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन के बल पर छात्र-छात्राएं अपने भविष्य का रास्ता चुनते हैं सभी छात्र छात्राएं मेहनत करें और आगे बढ़े। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, मनोज पांडे, वेद प्रकाश पांडे, अभयनंद सिंह,सहित विद्यालय के सभी वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button