अन्य

धूमधाम से मनाया गया भाराप महासंघ का 24 वां स्थापना दिवस समारोह

अजय त्रिपाठी ,प्रतापगढ़ 18 जुलाई23।
मीरा देवी इंटर कॉलेज लोदीपुर बिहार में 24 फलदार पौधे रोहित
कुंडा-प्रतापगढ़। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 24 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मीरा देवी इंटर कॉलेज लोदीपुर बिहार में जल शक्ति मिशन जिला कोऑर्डिनेटर शिवा पांडे के मुख्य आतिथ्य व प्रधानाचार्य संजय त्रिपाठी की अध्यक्षता तथा तहसील इकाई के संयोजक डॉक्टर विजय यादव के संचालन में आयोजित किया गया। समारोह को मुख्य अतिथि शिवा पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक पवित्र व इमानदारी से किया जाने वाला सेवा भाव का कार्य है। पत्रकारिता में निष्पक्षता व ईमानदारी दिखाई पढ़नी चाहिए, वही सच्ची पत्रकारिता है। कुंडा तहसील इकाई के संयोजक डॉ विजय यादव ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की स्थापना काल से लेकर अब तक हो रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि 15 जुलाई 2000 को प्रयागराज जनपद में डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की स्थापना की थीी। आज यह महासंघ भारत के 18 प्रांतों में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन बन गया है। समारोह को संगठन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता करने का टिप्स देते हुए कहा कि वर्ष 2024 में महासंघ का रजत जयंती वर्ष पूरे देश में मनाया जाएगाा। प्रयागराज मंडल अध्यक्ष अजय पांडे ने पत्रकारों का आवाहन करते हुए कहा कि पत्रकार पीत पत्रकारिता से बचें तथा व्हाट्सएप वाले पत्रकारों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। संगठन के 24 वा स्थापना दिवस के उपलक्ष में विद्यालय परिसर में 24 फलदार वृक्ष भी संगठन की तरफ से रोपित किए गए। सभी पत्रकारों तथा अतिथियों को अंगवस्त्रम व उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। समारोह के अध्यक्ष प्रधानाचार्य संजय त्रिपाठी ने पत्रकारों से सहयोग की अपील करते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता का आवाहन कियाा। अंत में समारोह के आयोजक अजय त्रिपाठी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सड़क दुर्घटना में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार श्याम शंकर तिवारी तथा केपी सिंह तथा पत्रकार अरुण त्रिपाठी के पिताश्री के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन व्रत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिवा पांडेे, प्रधानाचार्य संजय त्रिपाठी, बाघराय थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडेे, मथुरा प्रसाद धुरिया, डॉ विजय यादव, अजय पांडेे, संतोष पांडेे, लोकेश मिश्राा, अंकुश यादव, अजय यादव, इजहार अहमद शेख, सुनील त्रिपाठी, अमरनाथ यादव, शहबाज खान, मोहम्मद जाकिर, राहुल मिश्रारा, रजत केसरी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button