अन्य
सेक्टर व बूथ स्तर को मजबूत करने का बसपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
- सदभावना संवाददाता प्रतापगढ़।
बहुजन समाज पार्टी की एक आवश्यक बैठक बुधवार को पूजा मैरिज हाल प्रतापगढ़ में जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रयागराज व अयोध्या मण्डल के प्रभारी मुख्य जोन इंचार्ज, अमरेंद्र बहादुर भारतीय व मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय प्रताप मुख्य जोन इंचार्ज प्रयागराज मंडल रहे मुख्य अतिथि द्वय ने कहा कि लोकसभा का चुनाव सन्निकट है इसलिए पार्टी संगठन में सेक्टर बूथ कमेटियों को मजबूत करके प्रत्येक बूथ पर पार्टी के एक सक्रिय साथी को बूथ लेवल एजेंट डीएलए नियुक्त करना है। चुनाव आयोग के निर्देश एवं आए हुए कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि ने मतदाता सूची व पोलिंग स्टेशनों की सूची दर्ज कराने का निर्देश दिया बैठक में अश्वनी राणा, राम चंद्र गौतम, सादिक अली ,राम किशोर साहू सुशील सागर, राम बौद्ध ,अनवर अली ,मनोज यादव ,रामाश्रय आर्य ,बसंत लाल राव ,अशोक पासी, आशुतोष भास्कर, राकेश गौतम, मनोज गौतम, राम कैलाश गौतम, राघवेंद्र गौतम ,धीरज गौतम, अमित गौतम, प्रदीप बौद्ध ,प्रवीण पासी पंकज भारती, रामाश्रय ,और महेंद्र गौतम, मुकेश गौतम आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुशील गौतम एडवोकेट ने अतिथियों को आश्वस्त किया कि बहुजन समाज पार्टी प्रतापगढ़ की टीम पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य कर रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ चुनाव में अपनी ताकत का एहसास विपक्षियों को कराएगी ,बहुजन समाज पार्टी का समय आने वाले दिन में बहुत बेहतर होने जा रहा है। इसलिए सभी कार्यकर्ता और साथी ही एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करें सुशील गौतम एडवोकेट ने उपस्थित सभी साथियों का अतिथियों का हृदयतल से आभार व्यक्त किया।