अन्य

स्थापना दिवस सप्ताह समारोह का आयोजन आज से शुरू भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की सभी इकाइयां करेंगी विविध आयोजन

 

अब्दुल अली (एडिटर इनचीफ )सदभावना न्यूज डेस्क नई दिल्ली । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 24 वां स्थापना दिवस समारोह 15 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा | उपरोक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय तथा राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया के संयुक्त निर्देशन में संपूर्ण देश में कार्यरत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की इकाइयां स्थापना दिवस सप्ताह समारोह का आयोजन 15 जुलाई से शुरू करेंगी जो 22 जुलाई तक चलेगा | मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रयागराज की महानगर इकाई के तत्वावधान में कवि सम्मेलन पुस्तक लोकार्पण एवं पत्रकार साहित्यकार सम्मान समारोह 15 जुलाई को सायं 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक महाराष्ट्र मंडल सभागार अलोपी बाग प्रयागराज में मनाया जाएगा जिसकी अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रभा शंकर ओझा करेंगे और मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध साहित्यकार अखिल भारतीय हिंदी महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर शंभू नाथ त्रिपाठी अंशुल जी रहेंगे | विशिष्ट अतिथि के रूप में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्र उत्तर प्रदेश के प्रांतीय प्रभारी सच्चिदानंद मिश्र ख्याति लब्ध साहित्यकार जनकवि जय प्रकाश शर्मा प्रकाश डॉक्टर प्रदीप चित्रांशी मंचासीन रहेंगे समारोह का संचालन हिंदी दैनिक शहर समता के संपादक उमेश चंद्र श्रीवास्तव करेंगे |
केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि आयोजन में उपस्थित कवियों साहित्यकारों और पत्रकारों को उनकी उपलब्धियों पर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा और महासंघ के संस्थापक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय पर केंद्रित हिंदी साप्ताहिक शहर समता विशेषांक का लोकार्पण होगा, साथ ही पत्रकार महासंघ के साहित्य प्रकोष्ठ के प्रांतीय सह प्रभारी उत्तर प्रदेश डॉ राम लखन चौरसिया बागीश की पुस्तक नूतन साहित्य की अवधारणा का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया जाएगा | इस व्यवस्था में महानगर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष विकास केलकर की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी साथ ही महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों का भी सानिध्य सहयोग रहेगा | इसी क्रम में पूरे सप्ताह भर विभिन्न इकाइयों द्वारा आयोजन किए जाते रहेंगे | उल्लेखनीय है कि महासंघ का आगामी स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा इसलिए उसकी तैयारी के लिए पूरे वर्ष पर्यंत कार्यक्रमों की श्रृंखला केंद्रीय कार्यालय द्वारा सूचीबद्ध की जा रही है और सक्रियता के आधार पर विभिन्न इकाइयों को सम्मानित किया जाएगा |

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button