अन्य

भारत गौरव ट्रेन का प्रयागराज स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत,रेल कर्मचारियों को महाप्रंबधक ने किया सम्मानित,व डेटोनेटर/फॉग सिग्नल की संयुक्त रूप से टेस्टिंग

सदभावना न्यूज रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला प्रयागराज 12जुलाई02023 प्रयागराज।
संरक्षा-विभाग ने करायी डेटोनेटर/फॉग सिग्नल की संयुक्त रूप से टेस्टिंग 11.07.2023.को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज यार्ड में संरक्षा-विभाग की देख-रेख में डेटोनेटर/फॉग सिग्नल की संयुक्त रूप से टेस्टिंग करायी गयी। रेलवे में डेटोनेटर का मतलब होता है बारूद से भरा हुआ पटाखा जो की सिर्फ आवाज करने के काम में आता है| इसे रेलवे ट्रैक पर लगाया जाता है और जब कोई ट्रेन इसके ऊपर से गुजरती है तो जोरदार आवाज होती है, और लोको पायलट का ध्यान आकर्षित होता है और उसे खतरे का संकेत मिलता है| कोहरे के दौरान विषम परिस्थितियों में किसी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए ट्रैक पर डेटोनेटर/डेंजर सिगनल लगाया जाता है। डेटोनेटर के ऊपर से जब कोई वाहन गुजरता है, तो तेज धमाके के साथ आवाज करता है, जिससे लोको पायलट यह डेंजर सिगनल सुनकर तथा आगे खतरा की आशंका होने पर अपनी गाड़ी में आपात-कालीन ब्रेक लगाकर गाड़ी को तुरन्त खड़ा कर लेता है| इससे होने वाली संभावित दुर्घटना से बचाव होता है। डेटोनेटर का प्रयोग घने कोहरे के समय सिग्नल की दृश्यता कम होने पर ,आपातकाल स्थिति में अवरोध से बचाव के लिए किया जाता है | भारतीय रेलवे में इस्तेमाल होने वाले डेटोनेटर को मैन्युफक्चरिंग डेट से पांच साल तक इस्तेमाल किया जाता है| ।डेटोनेटर ट्रेन ऑपरेशन से सम्बंधित कर्मचारियों जैसे लोकोपायलट,गार्ड,स्टेशन-मास्टर,गेट मैन,की-मैन,ट्रैक मैन,इत्यादि कर्मचारियों को जारी किया जाता है।
डेटोनेटर टेस्टिंग के दौरान मुख्य संरक्षा सलाहकार श्री चन्द्रिका प्रसाद प्रयागराज,मुख्य यार्ड-मास्टर श्री संजीत कुमार,यातायात निरीक्षक श्री संतोष कुमार त्रिपाठी,रेल पथ निरीक्षक श्री प्रवीन कुमार,मुख्य लोको निरीक्षक श्री एस.के.शर्मा तथा रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक श्री महन्थ लाल भी उपस्थित थे।
………………………..2………
*महाप्रबन्धक सतीश कुमार ने 07 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार* शशिकांत कुमार, बने माह जून, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

दिनांक 11.07.2023 को महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री राजेश मिश्रा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 07 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों 1. श्री अमरनाथ, प्वाइण्टसमैन/जिगना/प्रयागराज मण्डल 2. श्री काशीराम कुशवाहा, प्वाइण्टसमैन/ओरछा/झांसी मण्डल 3. श्री राममिलन यादव, सिगनल सहायक/मोहासा/ झांसी मण्डल 4. श्री दिनेश कुमार मीना, गेटमैन इंजी./कोसीकलां/आगरा मण्डल 5. श्री गजेन्द्र कुमार यादव, सहायक लोको पायलट/वीरांगना लक्ष्मीबाई/झांसी मण्डल 6. श्री मुकेश साहू, लोको पायलट/वीरांगना लक्ष्मीबाई/झांसी मण्डल 7. श्री शशिकांत कुमार, कांस्टेबल/आर.पी. एस.एफ./प्रयागराज छिवकी/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
श्री शशिकांत कुमार, कांस्टेबल/आर.पी.एस.एफ./प्रयागराज छिवकी/प्रयागराज मण्डल को माह जून, 2023 के “सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी” के संरक्षा पुरस्कार से सम्मनित किया गया। श्री शशिकांत कुमार ने दिनांक 08.06.23 को ड्यूटी के दौरान एक महिला की त्वरित कार्यवाही करके जान बचायी, जो प्रयागराज छिवकी पर ट्रेन एवं प्लेटफार्म के गैप में गिर गयी थी।
इस प्रकार श्री शशिकांत कुमार ने अपने कर्तव्यों का उचित प्रकार से निर्वहन करते हुए रेलवे की छवि को उज्ज्वल बनाया।
*General Manager awarded 07 railway staff of NCR for extraordinary commitment towards safety*
* Shri Shashikant Kumar, conferred with “Employee of the Month Award” for the month of June 2023
On 11.07.2023, General Manager, North Central Railway, Shri Satish Kumar conferred awards to staff for their alertness and contribution towards safety in train operations in the presence of PHODs of North Central Railway. 07 Railway staff were conferred with Safety awards by the General Manager on the occasion.
Awardees include 1. Shri Amarnath, Pointsman/Jigna/Prayagraj Division 2. Shri Kashiram Kushwaha, Pointsman/Orchha/Jhansi Division 3. ShriRammilan Yadav, Signal Assistant/Mohasa/Jhansi Division 4. Shri Dinesh Kumar Meena, Gateman Engineer/Kosi Kalan/ Agra Division 5. Shri Gajendra Kumar Yadav, Assistant Loco Pilot/Veerangana Laxmibai/Jhansi Division 6. Shri Mukesh Sahu, Loco Pilot/Veerangana Laxmibai/Jhansi Division 7. Shri Shashikant Kumar, Constable/R.P.S.F./Prayagraj Chheoki/Prayagraj Division.
Shri Shashikant Kumar, has been conferred with the Employee of the month Safety Award of June, 2023. On 08.06.2023, while on duty, Shri Shashikant Kumar saved the life of a woman who Fell in the gap of train & platform.
Due to his timely, vigilant and prompt action, the life of passenger could be saved.
He has rendered excellent service in the line of his duty with extraordinary commitment and
——————3—————-
*भारत गौरव ट्रेन का प्रयागराज स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत*
*रेलवे के अधिकारीयों ने यात्रियों का माला पहना कर किया स्वागत*
(सोमवार ) को भारत गौरव ट्रेन के प्रयागराज स्टेशन पर पहुंचने पर दक्षिण भारत यात्रा के लिए जा रहे यात्रियों का माला पहना कर स्वागात किया गया। । गाड़ी के स्टेशन पर पहुंचने पर प्रयागराज स्टेशन निदेशक श्री वी. के. एवं स्टेशन प्रबंधक सहित सभी सुपरवाइजर कर्मियों द्वारा यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा गया। अपनी दक्षिण यात्रा प्रारम्भ कर रहे यात्रियों के चेहरे खुशी से खिले हुए थे। यह गाड़ी प्रयागराज स्टेशन से अपने गंतव्य को 00:33 (11.07.23) बजे रवाना हुई।
ज्ञात हो कि आईआरसीटीसी द्वारा संचालित यह भारत गौरव ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से दिनांक 10.07.2023 समय 06: 00 बजे रवाना हुई जो कि यात्रियों को विभन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी जिसमें मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन यात्रा आदि तीर्थस्थल सम्मिलित है | यह ट्रेन 10 रात्रि और 11 दिन की यात्रा के पश्चात् दिनांक 20 जुलाई 2023 को वापस आएगी | यात्रा के दौरान स्थानीय भ्रमण भी शामिल है | दिनांक 10.07.2023 भारत गौरव ट्रेन के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पहुचने पर लोंगो ने इस ट्रेन में बैठने वाले यात्रियों का जबरदस्त स्वागत किया | यात्रियों को रेल प्रशासन के अधिकारीयों और उपस्थित कर्मचारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया | इस दौरान प्रयागराज रेलवे स्टेशन से कुल 86 यात्री इस ट्रेन में सवार हुए | सभी यात्री इस ट्रेन में बैठने और यात्रा के लिए अत्यधिक आतुर और उत्साहित दिखे |
उक्त जानकारी
जनसंपर्क अधिकारी
उत्तर मध्य रेलवे ,प्रयागराज मंडल

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button