अन्य

शाशन के निजी सचिव के घर पर हुई भीषण चोरी से मचा हड़कंप

कुण्डा पुलिस के लापरवाही के कारनामे हुए उजागर आये दिन क्षेत्र में हो रही घटनओं से लोगो मे दहशत

शासन के निजी सचिव के घर लाखों की चोरी  अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस छान बीन में जुटी

कुंडा प्रतापगढ़। खनन विभाग के निजी सचिव के प्रतापगढ़ आवास के  बंद पड़े खाली घर में बदमाशों ने मनमानी चोरी कर नकदी समेत लाखों का सामान पार कर दिया। सूचना पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने  प्रथम दृष्टया तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।बता दे कि कुंडा कोतवाली क्षेत्र के रैयापुर निवासी सीताराम पुत्र माता प्रसाद शाशन के खनन विभाग में  लखनऊ में निजी सचिव के पद पर कार्यरत हैं। जहां वह परिवार समेत लखनऊ में रहते हैं। तहरीर में सीताराम ने अवगत कराया है कि  गांव में उनके घर में ताला लगा हुआ है। यह देखकर बदमाशों ने बुधवार की रात मनमानी ढंग से चोरी करके लाखों का सामान लूट ले जाने में सफल रहे। गृह स्वामी सीताराम के भाई ने सूचना देकर घटना से अवगत कराया। उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए तहरीर दी है। इस संबंध में कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी हुई है,  तहरीर मिली है,मुकदमा पंजीकृत कर  वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। टेलिफोनिक वार्ता के क्रम में हमारे प्रतिनिधि को गृह स्वामी सीताराम ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए नकद व जेवरात की चोरी हुई है। चोरी गए सामानों की पूरी जानकारी घर पहुंचने पर तहरीर में दी गयी है। गुरुवार सायंकाल तक लखनऊसे आने पर 7 जुलाई 23 को  कुंडा में मुकदमा दर्ज हुआ है।कुण्डा क्षेत्र में  क्षेत्र में इन दिनों  अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। आए दिन कोई न कोई घटनाएं लगातार हो रही हैं। अपराध नियंत्रण न होने पर 2 दिन पूर्व तत्कालीन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह को एसपी सतपाल अंतिल ने लाइन हाजिर किया था। लेकिन कुंडा पुलिस अपराधियों में अपना भय व डर नहीं पैदा कर पा रही है। जिसके कारण अपराधी निरंकुश हो गए हैं। यही वजह    रही कि एक बार फिर थाना क्षेत्र मेंकुण्डा पुलिस के लापरवाही के कारनामे हुए उजागर आये दिन क्षेत्र में हो रही घटनओं से लोगो मे दहशत है शासन से जुड़े हुए व्यक्ति के घर में हुई चोरी पर पुलिस क्या रुख अख्तियार करती है। चोरी का पर्दाफाश होता है या फिर अन्य घटनाओं की तरह सामान्य घटना मानकर घटना की इतिश्री कर दी जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button