अन्य

कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया एक आतंकी, ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के कुलगाम के अशमुजी इलाके में में जारी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को इलाके में घेर लिया, जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया है, वहीं अभी भी मुठभेड़ जारी है.

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुए दो अलग-अलग एनकाउंटर में द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के कमांडर अफाक सिकंदर समेत आतंकी ढेर हुए थे. पुलिस के बयान के मुताबिक दक्षिण कश्मीर जिले के पोम्बे और गोपालपुरा इलाकों में ये एनकाउंटर हुए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

हैदरपोरा मामले में जांच का आदेश

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हैदरपोरा में हुई मुठभेड़ में आम नागरिकों की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, जिसके बाद जांच अधिकारी खुर्शीद अहमद शाह ने कार्यवाही शुरू की और घटना के बारे में जनता से जानकारी मांगी है. शाह ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया, जिसमें उन लोगों से आग्रह किया गया जो सोमवार की मुठभेड़ के संबंध में अपना बयान दर्ज करना चाहते हैं, वे 10 दिनों के अंदर उनके कार्यालय से संपर्क सकते हैं. इस मुठभेड़ में चार लोगों की मौत हो गई थी.

जिलाधिकारी ने नियुक्त किया जांच अधिकारी

शाह को श्रीनगर के जिलाधिकारी मोहम्मद एजाज असद ने जांच अधिकारी नामित किया है. जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, “श्रीनगर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट खुर्शीद अहमद शाह को मामले की तहकीकात करने के लिए जांच अधिकारी नामित किया गया है ताकि घटना से संबंधित तथ्यों और परिस्थितियों और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके.”

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button