हमीरपुर
अचानक आग लगने से किसान को हुआ लाखों का नुकसान
मौदहा। बुधवार की रात अचानक घर में आग लगने से एक किसान का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। कडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान ने आग लगाने का अंदेशा जताया है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरदना निवासी छोटा प्रजापति पुत्र बदलू के घर में बुधवार रात अचानक आग लग गई।जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसान का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु की है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। पीड़ित किसान ने रंजिशन आग लगाने का संदेह जताया है।